November 24, 2024

महाविद्यालय और भारतीय कम्पनी सचिव दिल्ली के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

Faridabad/Alive News: आज पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद एवं भारतीय कम्पनी सचिव दिल्ली के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। यह कार्यक्रम कम्पनी सचिव दिल्ली के फरीदाबाद सैक्टर-16 ए, फरीदाबाद में आयोजित किया गया।

इस एमओयू पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ महेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सी.एस. अनिल गोयल, अध्यक्ष फरीदाबाद चैपटर के द्वारा किए गये। इस समय सी.एस. विमल कुमार गुप्ता अध्यक्ष एनआइआरसी ऑफ़ आईसीएसआई तथा डाॅ निधि गुप्ता फैक्लटी वाणिज्य पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद तथा दोनों तरफ से स्टाफ ऑनलाइन उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त सुमन अध्यक्ष सहायक निदेशक आईसीएसआई, अरविन्द कुमार आईसीएसआई फरीदाबाद तथा प्रीती कपूर अध्यक्ष वाणिज्य विभाग राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से संस्थान में उपस्थित थे। एमओयू का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों को षिक्षा में सहयोग प्रदान करना है। यह एमओयू दोनों संस्थानों में अलग तरह का है।

महाविद्यालय के अनुरोध एवं फरीदाबाद चैपटर के अध्यक्ष सीएस अरूण गोयल अथक मेहनत एवं प्रयासों से सम्भव हो पाया है। इसमें दोनों संस्थान शैक्षणिक रूप में एक दूसरे का सहयोग करेगें। कम्पनी तथा महाविद्यालय दोनों मिलकर विद्यार्थियों के मनोबल को बढावा देने के लिए समय-समय पर सेमीनार, वर्कशॉप, अन्य प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन करेगें।

महाविद्यालय में अध्य्यनरत लगभग 6500 विद्यार्थियों को पारम्पारिक विषयों एवं डिग्री के साथ पेशेवर कोर्सो के साथ रूझान बढेगा। जिससे विद्यार्थियों में सीएस करने में आसानी होगी और कम्पनी अधिनियमों के अधीन कम्पनी सचिव की आवश्यकता पूर्ती में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का ध्यान वृद्धित होगा। अन्त में दोनों संस्थानों की तरफ से बधाई दी गई तथा भविष्य में एक दूसरे का सहयोग करने का आश्वाशन दिया।