January 22, 2025

भारत में बनी दोनों वैक्सीन सुरक्षित व प्रभावी: दुष्यंत चौटाला

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली हैं। दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने सभी पात्र लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने वैक्सीन का पहला टीका लगवाया हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बनी दोनों वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं इसलिए वे सभी से आग्रह करते है कि कोविड से बचने के तरीकों का पालन करें और बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं।