May 2, 2024

भगवान श्रीराम के आदर्शो को याद रखे लोग : शिफांजलि रॉय

12 Oct.Photo-3फरीदाबाद : पिछले कुछ सालो से एन.आई.टी.-86 के सेक्टर-52 ग्राउंड में दशहरा कमेटी एरिया रजिस्टर्ड के द्वारा संचालित परदे वाली रामलीला लीड स्क्रीन पर तथा दशहरा मेला का आयोजन कराया जा रहा है। इस बार दशहरा मेले की थीम ग्रामीण पृष्ठभूमि को रखा गया है। जिसमे गगनचुम्बी झूले, रेलगाड़ी की सवारी, फोटो स्टूडियो, मौत का कुआ आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गए है।

इसके अलावा ऊंट एवं घोड़े की सवारी का भी दर्शक लुफ्त उठा रहे है। पंडित शिव चरण लाल शर्मा द्वारा परदे वाली रामलीला एवं दशहरा मेला का उद्घाटन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन शर्मा के सहयोग द्वारा किया जा रहा है,  जिसमे लोगो का दिन प्रतिदिन हुजूम बढ़ता जा रहा है।

दशहरा मैदान में तकऱीबन 25000 से ज्यादा लोगो ने रामलीला एवं मेले का लुफ्त उठाया। इस मौके पर मुख्यातिथि मिस शिफांजलि रॉय जोकी बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार है। जिन्होंने लोगो को भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की सीख दी। इस अवसर पर दशहरा कमिटी के प्रधान दया शंकर गिरी, चेयरमैन मुनेश पंडित, कोषाधयक्ष मुकेश डागर, सचिव सत्यनारायण श

र्मा, मुन्नी देवी, अजय अत्री, जितेंदर मोर, नीरज वाजपेयी, सन्नी गुप्ता, शमशेर सिंह रावत, राजेश नागर, ललित पंडित, रवि तिवारी, रितेश अरोरा, रोहताश शेखावत आदि मौजूद थे।