January 23, 2025

बी.के.हाई स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद : नंगला रोड़ स्थित बी.के.हाई स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं नेहा, चांदनी और अनुपम के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं ने एक निश्चित समयावधि के अन्तगर्त एक भव्य रंगोली बनाई। रंगोली बनाने के लिए एक निश्चत समय सीमा निधारित की गई थी, इसी समायावधि में छात्राओं ने विशाल रंगोली बनाई।

स्कूल की प्रिंसीपल सुरभि सोरायन ने कहा कि दीपावली के त्यौहार में रेगोली बनाना एक परम्परा है और सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने इसी परम्परा को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में टीम में कार्य करने की भावना, समन्वय, एकता, सहयोग की भावना जागृत होती है।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एम.डी. भूपेन्द्र सोरायन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विशाल रंगोली के लिए सभी की सराहना की और सबको यह विश्वास दिलाया कि इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।