Faridabad/Alive News : शादियों में होने वाले फिजूल खर्च को लेकर गांव नीमका में सभी बिरादरियों की मौजूदगी में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर शादियों में होने वाले दिखावों और धन की बर्बादी पर चर्चा की गई।
महापंचायत की अध्यक्षता धर्मपाल द्वारा की गई। इस मौके पर पंचायत ने फैसला लिया कि शादी में डी.जे. का प्रयोग न किया जाए वहीं एक बाजे से ही काम चलाया जाए। इसके साथ ही शादी समारोह में सामान की लिस्ट न पढ़ी जाए और शादी में आतिशबाजी का प्रयोग न किया जाए।
शादी में शराब और मांस के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगे। इसके साथ बहन-बेटियों की रश्मो को पूरा करने के लिए कम खर्च किया जाए। यह फैसला गांव की पंचायत ने गुडगांव के तिघरा गांव की गुर्जर महापंचायत के फैसले को मानते हुए किया।
उपरोक्त पंचायत में सभी समाजो से लोग मौजूद थे, पंचायत में फिजूल खर्ची विरोधी कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अलग-अलग समाज से 25 लोगों को शामिल किया गया है।