November 6, 2024

तानसेन फेस्टिवल ‘अभिव्यक्ति’ में जुगलबंदी और बच्चों की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

12 Oct.Photo-2फरीदाबाद : सेक्टर 21सी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा म्यूजिक, पेंटिंग, डांस फेस्टिवल ‘अभिव्यक्ति’ 2015 का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वाद्ययंत्रों पर अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों व विभिन्न आयु वर्ग में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर मशहूर नृत्यांगना 81 वर्षीय तारा बाला गोपाल को तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक रवि वर्मा सहित अन्य आए हुए अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मौजूद थी। उन्होंने कहा कि तानसेन संगीत महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशांसा की। बच्चों में रचनात्मकता विकसित करने के प्रयासों के लिए निदेशक रवि की पीठ थपथपाई। बच्चों की प्रस्तुति देख वे भाव-विभोर हो उठी।

उन्होंने कहा कि संगीत, नृत्य साक्षात भगवान प्राप्ति का मार्ग है। इससे सुकून व शांति मिलती है। मुख्य संसदीय सचिव सीमा ने बच्चों व उनके अभिभावकों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में 400 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। वायलिन, कत्थक, हिप हॉप सहित अन्य संगीत व नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर यमुना रक्षक दल के प्रदीप गुप्ता, काद्बर्तक शर्मा, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, शालू श्रीवास्तव, अशोक दूबे, मनीष गर्ग, कौशल शर्मा, अशोक मिश्रा, दीपक शर्मा, नीतू वर्मा, संदीप श्रीधर सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।