December 24, 2024

इंटरनेट कॉलिंग ने मचाया हड़कंप, नरवाना में बम विस्फोट की धमकी

नरवाना (जींद) : पंजाब से सटे हरियाणा के शहर नरवाना को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का समाचार है। इसके बाद देर रात पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पहले कंट्रोलरूम में फोन कर सूचना देने वाले उकलाना निवासी एक युवक से संपर्क साधा गया, इसके बाद रातभर से पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर सर्च अभियान चलाए हुए है। रात करीब 10 बजे उकलाना के रहने वाले नवीन (जींद विश्वविद्यालय का छात्र) ने पुलिस कंट्रोलरूम पर फोन करके सूचना दी कि उसके पास पाकिस्तान नंबर से काल आ रही है और बार-बार नरवाना में बम विस्फोट की बात कह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस उकलाना वासी युवक के पास रवाना होकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस कंट्रोल रूम में मिले फोन नंबर के माध्यम से सूचना देने वाले व्यक्ति के पास रवाना हो गई है। पुलिस युवक के माध्यम से सूचना पाकर मामले की जांच कर रही है। बम विस्फोट की घटना महज अफवाह भी हो सकती है, लेकिन पुलिस इस मामले को हल्के में न लेकर मामले की जांच कर रही है।