May 19, 2024

आयोजित छठ पूजा में जगजीत कौर सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया

 

Faridabad/Alive News : भारत में सभी धर्मो के पर्वो को आस्था एवं संस्कृति से मनाया जाता है उसी में छठ उत्सव भी है यह उदगार इण्डियन नेशनल लोकदल महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर ने छठ पूजा की समाप्ती के अवसर पर गांव सारन जवाहर कालोनी में आयोजित छठ पूजा में कहा। इस अवसर पर उनके साथ चित्रा नैन, कमलेश, रेखा, संजय, रोहित, सन्नी, सीता, पार्वती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित पूजा में जगजीत कौर सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया। जगजीत कौर ने कहा कि हम सभी को अपनी अपनी सस्कृति एवं परम्परा को जारी रखते हुए सदैव समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि छठ पर्व पूर्वाचल समाज का सबसे बड़ा पर्व है और इस पर्व की तैयारियां लगभग एक माह से आरंभ हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हम भारत देश के निवासी है क्योकि भारत में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है एवं इन सभी पर्वो में सभी धर्मो के लोग हिस्सा लेते है और एकजुटता से पर्वो में हिस्सा लेते है यही कारण है कि भारत की संस्कृति को विदेशों में भी जाना जाता है। जगजीत कौर ने समस्त पूर्वांचल प्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आप सभी के जीवन में लगातार आता रहे और आप इन पर्वो को धूमधाम से मनाते हुए अपनी संस्कृति एवं परम्परा को बनाये रखे। उन्होंने युवाओं से भी आव्हान किया कि वह इन पर्वो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें ताकि आपको अपनी परम्परा व संस्कृति की जानकारी रहे।