January 26, 2025

अपनी शादी का कार्ड लेकर PM मोदी से मिलने पहुंचे युवराज सिंह

 New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने संसद परिसर में पहुंचे। क्रिकेटर युवराज की पीएम से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस दौरान युवराज के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी मौजूद थीं। युवराज इन दिनों टीम इंडिया में आने के लिए संघर्षरत हैं और रणजी ट्रॉफी के मैच खेल रहे हैं। इन मैचों में युवराज का प्रदर्शन शानदार रहा है।

इसके अलावा, युवराज और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल की दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी भी होने वाली है। युवराज की पीएम से मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी से मिलने संसद पहुंचे युवराज के हाथों में संभवत: शादी का कार्ड और एक बॉक्स था।माना जा रहा है कि युवी ने मोदी को अपनी शादी में आने का निमंत्रण दिया है। क्रिकेट के अलावा युवी ने हाल ही में अपना फैशन ब्रैंड YWC (You We Can) भी लॉन्च किया है। इसे भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।