December 23, 2024

सुबह होने वाले सिर दर्द से है परेशान, इन 5 तरीकों से मिल सकती है राहत

Health/Alive News: सुबह उठने के बाद हम चाहते हैं कि हम फ्रेश महसूस करें, एनर्जी से भरपूर, लेकिन अगर ऐसा न हो, तो आपका पूरा दिन बेकार जा सकता है। खराब मूड के साथ दिनभर काम करना मुश्किल हो जाता है और आप काफी चिड़चिड़ा भी महसूस कर सकते हैं। ऐसा सर्दियों में कई लोगों के साथ होता है क्योंकि वे सुबह सिर दर्द के साथ उठते हैं।

सुबह सिर दर्द की समस्या आमतौर पर सर्दियों में बढ़ जाती है। ऐसा तापमान कम होने और ठंडी हवा चलने की वजह से हो सकता है, लेकिन और भी कई कारण हो सकते हैं। यह आपके दिन की शुरुआत के लिए काफी बुरा एक्सपीरिएंस हो सकता है, जो कई बार काफी घंटों तक चलता रहता है। इसलिए इस परेशानी से निजात पाना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं किन तरीकों से आप मॉर्निंग हेडएक से राहत पा सकते हैं।

पानी पीएं
आमतौर पर सिर दर्द की समस्या शरीर में पानी की कमी की वजह से हो सकती है। सर्दियों में पानी कम पीते हैं क्योंकि पसीना कम आने की वजह से पानी कम बारह निकलता है और प्यास कम लगती है। जिस वजह से शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और इस कारण से सिर दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें। दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं, इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। अगर आप सर्दियों में पानी पीना भूल जाते हैं, तो आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जो आपको पानी पीना याद दिलाता रहेगा।

स्ट्रेस मैनेज करें
स्ट्रेस के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- बदलती लाइफस्टाइल, काम का प्रेशर या कोई नीजी वजह। ये सभी फैक्टर्स आपके तनाव का कारण हो सकते हैं। इनकी वजह से भी सिर दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए स्ट्रेस मैनेज करने की कोशिश करें। इससे आपको डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी समस्याओं से भी बचाव में मदद मिल सकती है।

ठंड से बचें
रात के समय मोटे कंबल का इस्तेमाल करें, जिससे ठंडी हवाएं आपके सिर और कानों में न जाए। इसके अलावा आप चाहें तो टोपी पहनकर भी सो सकते हैं। इससे ठंड से बचाव होगा और सुबह उठने के बाद होने वाली सिर दर्द की समस्या से राहत मिलेगी।