December 26, 2024

युवराज ने की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच से सगाई

नई दिल्ली : इस दिवाली युवराज सिंह के फैंस के लिए एक बेहद शानदार खबर आई। लाखों दिलों की धड़कन माने जाने वाले युवराज सिंह की सगाई बॉलीवुड में छोटे-मोटे रोल करने वाली हेज़ल कीच से हो गई।

शादी की तारीख अगले साल की रखी गई है। वैसे तो दोनों 13 दिसंबर को ही शादी करना चाहते थे, लेकिन उस दिन रोहित शर्मा ने अपनी शादी का ऐलान पहले ही कर दिया। कई महीनों से युवराज सिंह और हेज़ल कीच के बीच रोमांस की खबरें सामने रही हैं।

देखने वालों ने कई बार इन दोनों को पार्टीज और एयरपोर्ट पर साथ देखा है। हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी जब सुर्खियों बटोर रही थीं, तभी युवराज और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई नोकझोंक ने फैंस के बीच इस राज़ खोल दिया।

दरअसल, युवी ने ट्वीट कर हरभजन को शादी की बधाई तो तो भज्जी ने युवराज को पलट कर जवाब दिया, कि युवी अब तुम्हें भी लाइन पर आना पड़ेगा और सीधा खेलना होगा। कोई कट या पुल नहीं।