January 23, 2025

यमुना रक्षक दल के एनआईटी कार्यालय का शुभारंभ

Alive News Photo : यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास और नवनियुक्त पदाधिकारी।
Alive News Photo : यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास और नवनियुक्त पदाधिकारी।

फरीदाबाद : यमुना रक्षक दल के फरीदाबाद एनआईटी-1 में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास ने फरीदाबाद की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला संयोजक प्रदीप गुप्ता, संयोजक युवा प्रकोष्ठ एनआईटी समाजसेवी एवं कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, संह संयोजक एनआईटी राधेश्याम पडित, संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ एनआईटी रजनीश ढींगडा, राष्ट्रीय संयोजक शहदी परिवार प्रकोष्ठ से यादुविन्द्र सिंह, संरक्षक जिला फरीदाबाद सूबेदार सुमन, राष्ट्रीय सचिव रमाकांत तिवारी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेवारी प्रो.आर.एन.सिंह को सौंपी।

इस अवसर पर यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जय कृष्ण दास ने कहा कि दल का मुख्य ध्येय समाजसेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि दल की नवनियुक्त टीम कोई भी कार्य दल के माध्यम से करके दल को आगे बढ़ाये।

इस मौके पर नवनियुक्त संयोजक एनआईटी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसको वह पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंग।