फरीदाबाद : आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी के बीच संस्कार-विहीन होते जा रहे समाज में मुनिश्री तरूण सागर महाराज जैसे महान संत के प्रवचनों से हम सभी को एक अनोखी ऊर्जा मिलने के साथ-साथ हमारे प्राचीन संस्कारों से जुडऩे का अवसर भी मिलता है। यह उद्गार हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-17 स्थित माडर्न स्कूल के भगवान महावीर सभागार में क्रांतिकारी राष्ट्रसंत जैन मुनिश्री तरूण सागर महाराज चातुर्मास समिति फरीदाबाद द्वारा मुनिश्री के सान्निध्य में आयोजित ‘तरूण क्रान्ति अवार्ड-2015’ के समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मोनक, विधायक मूलचन्द शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, डी.सी.पी. सैन्ट्रल राजेश दुग्ल, उक्त समिति के अध्यक्ष अजय जैन व स्कूल के निदेशक एस.डी. जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुनिश्री तरूण सागर बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि हमारा राष्ट्र बोल रहा हो। उन्होंने श्री तरूण सागर का हरियाणा सरकार की ओर से स्वागत व्यक्त करते हुए उनसे आगामी प्रवचन कार्यक्रम अम्बाला या चण्डीगढ़ में आयोजित करने का आग्रह किया। श्री रामबिलास शर्मा नें मुनि श्री तरूण सागर को 11 लाख रूपये की राशि हरियाणा सरकार की ओर से गाय बचाओ-बेटी बचाओ अभियान में आर्थिक एवं सम्मान सहयोग स्वरूप देने की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने मुनिश्री के कड़वे प्रवचन भाग-8 के अन्तर्गत प्रकाशित अक्तूबर-नवम्बर विशेषांक पत्रिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के, एस.डी.एम. महाबीर प्रसाद, स्कूल की प्राचार्या नीलमा जैन, सौरभ जैन, वैभव जैन, ईश्वर दयाल गोयल, एम.के.जैन व बबलू जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।