January 23, 2025

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गिफ्ट लेना अच्छा नहीं लगता है?क्यों

मुंबई 19 अप्रैल : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक’ में नजर आईं अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि सलमान तोहफे नहीं लेते हैं। जैकलीन ने कहा कि सलमान ने यह तोहफे उन्हें देने की बजाए भारत के जरूरतमंद बच्चों के समर्थन के लिए चलाई जा रही उनकी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ को देने के लिए कहा। टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में जैकलीन ने कहा, “जब भी आप उनसे बात करते हैं, तो वह ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ के बारे में जरूर बताते हैं। वह भावनात्मक तौर पर इससे काफी जुड़े हुए हैं। सच कहूं, तो मैं यह बात कैमरे के लिए नहीं कह रही।”

जैकलीन ने आगे कहा, “जब भी उन्हें कोई तोहफा मिलता है, वह इसे अपनी संस्था को दे देते हैं। उन्हें तोहफे लेना पसंद नहीं। उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद की है। वह आपको खुद पर भरोसा करना सिखाते हैं।” सलमान को अपनी प्रेरणा बताने वालीं जैकलीन ने कहा, “वह हमेशा जरूरतमंद के साथ होते हैं। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है, क्योंकि मुझे जरूरत के वक्त किसी ने मदद की। इसलिए मैं भी यही करने की कोशिश करती हूं।”