Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने कल देर रात स्थानीय एन.एच. 1 व एच. 5 के बाजारों में निगम के द्वारा की जा रही रात्रि सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निग्मायुक्त ने देर रात 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक एन.आई.टी. फरीदाबाद के इन दो बाजारों में काफी समय तक पैदल ही घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, रात्रि सफाई के दौरान कर्मियों को रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और दुकानदारों व आम नागरिकों से भी बातचीत की। यहां यह उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए गत 24 नवम्बर से निगम क्षेत्र के 14 स्थानों व बाजारों में रात्रि सफाई कार्य शुरू किया है। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों व आम नागरिकों ने निगम प्रशासन के इस निर्णय की प्रशसा की और इस अभियान में उनकी ओर से भरपूर सहयोग देने का विश्वास निग्मायुक्त का दिया। निगम के जन सम्पर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला व सफाई सलाहकार भी उक्त निरीक्षण के समय निग्मायुक्त के साथ थे।
सोनल गोयल ने आज यहां बताया कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, सैर को जाने वाले शहर के नागरिकों को सुबह के समय मुख्य बाजारों व रास्तों की सफाई से उड़ने वाली धूल से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके इलावा धूल के कारण आम नागरिकों विशेषकर बुजुर्गों को एलर्जी, अस्थमा और सांस लेने में भी कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि सुबह के प्रदूषण से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए फिलहाल निगम क्षेत्र के 14 मुख्य बाजारों में रात्रि सफाई का काम शुरू करवाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में महिला व बुजुर्ग कर्मचारियों को नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रात्रि सफाई के सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट की समुचित व्यवस्था करने, कर्मियों के लिए रिफलेक्टर वाली वर्दी पहनना अनिवार्य करने, बर्म साईड पर पड़ी मिटटी को तुरंत साफ करने, आवश्यकतानुसार छोटी-छोटी डस्ट-बिन की व्यवस्था करने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दे दिये गये हैं। उन्होंने दुकानदारों से पुनः अपील की है कि वे सुबह के समय अपनी दुकान खोलते समय या दुकान बंद करते समय अपनी दुकान का कूड़ा आदि सड़क पर फैंकने की बजाए थैली आदि में डालकर दुकानों के बाहर रख दें जिसे निगम के कर्मचारी रात्रि सफाई के समय उठा कर ले जायेंगे।