November 17, 2024

हुडा विभाग के कर्मचारियों ने वीटा का बूथ लगाने के लिये तोड डाले हरे भरे पौधे

Faridabad/Alive News : हुडा विभाग के कर्मचारियों ने वीटा का बूथ लगाने के लिये तोड डाले हरे भरे पौधों के गमले। मामला फरीदाबाद की सैक्टर 16ए हुडा मार्किट का है जहां दुकानदारों को बिना जानकारी दिये उनकी दुकानों के सामने अचानक से वीटा का बूथ लगाने के लिये हुडा विभाग के कर्मचारियों ने अपने साथ पुलिस बल लेकर हरे भरे पौधों के गमले तोड डाले, पौधों को तोडते देख पूरी मार्किट के दुकानदार एकत्रित हुए जमकर विरोध किया, जिसपर कर्मचारियों को हार मानकर वापिस बिन वीटा का बूथ लगाये ही लौटना पडा।
अगर सरकारी कर्मचारी है सरकारी नीतियों की धज्जियां उडायेंगे तो आम आदमी क्यों नहीं उडायेगा, ऐसा ही एक मामला आज फरीदाबाद की सैक्टर 16ए मार्किट में उस वक्त देखा गया जब मार्किट के दुकानदारों को बिना जानकारी दिये हुडा विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ आकर मार्किट परिसर में लगे हरे भरे पौधों को वीटा का बूथ लगाने के लिये तोडना शुरू कर दिया, इस दृश्य को देख मार्किट के सभी दुकानदार एकत्रित हुए और कर्मचारियों का जमकर विरोध किया, मगर जब तक दुकानदार एकत्रित होकर पहुंचे तक हुडा कर्मचारियों ने पौधों की सुरक्षा के लिये लगी हुई इंटों को हटा दिया और वीटा का बूथ लगाने के लिये जमीन में गड्डा भी खोद दिया था। जैसे ही दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो सभी छोड छाड कर भाग गये।
इस बारे में दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने कि उन्होंने हुडा विभाग से करोडों रूपये में दुकानें खरीदी थी अब इन दुकानें के सामने वीटा का बूथ लग जायेगा तो उनकी दुकानों की कीमत क्या रह जायेगी, सभी दुकानदारों ने दुकानों के सामने बूथ लगाने से मना कर दिया क्योंकि मार्किट में पहले से ही दो दूध के अलग अलग बूथ लगे हुए हैं उसके बाद भी हुडा विभाग जबरन तीसरा वीटा का बूथ लगा रहा है जिसे वो नहीं लगने देंगे। वहीं इस बारे में सैक्टर 16ए मार्किट के प्रधान हरपाल ङ्क्षसह यादव ने बताया कि हुडा विभाग जबरन बिन जानकारी दिये वीटा का बूथ लगा रहा है हुडा विभाग के कर्मचारियों ने इस बारे में मर्किट वेलफेयर एसोसिएशन से कोई भी बातचीत नहीं की है, बूथ के लगने से पूरी मार्किट की पार्किंग व्यवस्था खराब हो जायेगी, जिसे सभी दुकानदारों की दुकानदारी पर अधिक प्रभाव पडेगा।