January 23, 2025

हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कलाकारों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : लोक कला को बढावा देने के लिए हरियाणा, यूपी ओर राजस्थान के कलाकारों को सम्मानित किया गया । समारोह में धाकड छोरा फिल्म से अपनी पहचान बना चुके उत्तर कुमार ने एक गाने की लांचिंग भी की।

सेक्टर-16 के गुर्जर भवन में आयोजित कार्यक्रम में देहाती रागनी गायकों को सम्मान देने के लिए डीजे मूवी कंपनी ने हरियाणा, यूपी ओर राजस्थान के कलाकारों बुलाकर उनका सम्मान करवाया। लोक कला की पहचान को जिंदा रखने के लिए पहली बार इस तरह का कार्यक्रम किया गया।

9

इस मौके पर पटेल लोक कलाकार संस्थान के संस्थापक और रागनी गायकी में अपनी पहचान रखने वाले ब्रहमपाल नागर और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आओ मिलें चौबारे में देहाती गाने की लांचिंग भी की गई। कार्यक्रम में डीजे मूवी कंपनी के डायरेक्टर दीपक नागर, राकेश तंवर, पवन डागर, आरसी उपाधयाय के अलावा दूर दूर से आये कलाकार मौजूद रहे।