January 19, 2025

स्वच्छता स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है: गीता रैक्सवाल

Faridabad/Alive News : नगर निगम वार्ड-23 की पार्षद गीता रैक्सवाल के नेतृत्व में आज मार्डन पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 व दीक्षा पब्लिक स्कूल सूर्या विहार, सेेक्टर-91 के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में स्वयं पार्षद गीता रैक्सवाल और मॉर्डन स्कूल के डायरेक्टर भाषकर गुप्ता ने भी सहयोग किया एवं झाडू एवं गंदगी को उठाया।

इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने भी सेहतपुर डिस्पेंसरी रोड, सेहतपुर पार्क वाला रोड आदि में सफाई कर उस स्थान को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाया जो कि अब देखने में काफी सुंदर व आकर्षक लग रहा है। इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हो रही सफाई हम लोगों के लिए लाभदायक है।

उन्होंने कहा कि अगर हम स्वच्छ रहेंगे तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे और अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो अवश्य ही हम तरक्की की सीढियो को चढ़ पायेंगे। इस मौके पर गीता रैक्सवाल ने मार्डन पब्लिक स्कूल एवं दीक्षा पब्लिक स्कूल का इस स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने पर आभार जताया।