January 22, 2025

श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा भरत मिलाप आयोजित

Faridabad Alive News : श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में विधायक विपुल गोयल साथ में कमेटी के पदाधिकारी।
Faridabad Alive News : श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में विधायक विपुल गोयल साथ में कमेटी के पदाधिकारी।

फरीदाबाद : शहर में श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा शुक्रवार को सराय हुसैनी श्री राम हनुमान मंदिर लइया बिरादरी,  ओल्ड फरीदाबाद में भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर रावण वध कर चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे भगवान राम लक्ष्मण से भरत एवं शत्रुघ्न गले मिले तथा राम को अयोध्या का राज सौंपा।

श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में विधायक विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विपुल गोयल का श्री महावीर दल दशहरा कमेटी के प्रधान ताराचंद मिगलानी, पंजाबी सभा के प्रधान वासुदेव सलुजा, पंजाबी सभा के महासचिव अशोक ढींगरा, अमीरचंद गिरधर, इंद्रभान अहूजा, बसंत बिरमानी, बोधराज मक्कड़, लतेश कुमार और जैसा राम मिगलानी  ने फूल मालाओं को साथ जोरदार स्वागत किया। राम-राज्याभिषेक  विधायक विपुल गोयल  द्वारा कराया गया ।

राम-राज्याभिषेक देखने के लिए नगर वासियों की भीड़ उमड़ती रही। विधायक विपुल गोयल ने कहा कि श्री महावीर दल दशहरा कमेटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित कराए जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों में जिस प्रकार से युवा वर्ग हिस्सा ले रहा है इसे देख कर वह बेहद खुश है और एसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उन्होने श्री महावीर दल दशहरा कमेटी का धन्यवाद किया । साथ ही विधायक विपुल गोयल जी ने भगवान श्री राम को मर्यादा पुरूषोत्तम बताते हुए इनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।