November 17, 2024

श्री धार्मिक लीला कमेटी ने बनाया शहर का सबसे बड़ा 30 फुट चौडा़ और 40 फुट लम्बा मंच

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज मंच को अंतिम रूप दिया। कलाकार अभ्यास के बाद आधी-आधी रात तक सजा रहे हैं मंच को। र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि इस बार हमने रामलीला का मंच 30 फुट चौड़ा और 40 फुट लम्बा बनाया है जोकि शहर कि किसी भी रामलीला का सबसे बड़ा मंच होगा। उन्होनें बताया कि मंच और दरबार को नया रूप देने के लिए दरबार में 8 मंत्री और 4 दरबान किसी भी राजा के दरबार की शोभा बढ़ायेगें। रावण के लिए सोने के रूप का दरबार भी बनाया जायेगा। दरबार को महलों जैसा रूप देने के लिए घोड़े और शेरों की बड़ी बड़ी मर्तियां लगाई जायेंगी।

दशरथ के दरबार को लाल रंग और रावण के दरबार को कालें रंग का रूप दिया जायेगा। मंच पर सबसे आकर्षित पंचवटी होगी जिसको कुटिया का रूप दिया जायेगा। दरबार में कुर्सियां अलग-अलग तरह की होगी दशरथ के दरबार की अलग और रावण के दरबार की अलग रूप में। पूरा दरबार शहर कि किसी भी रामलीला से अलग नज़र आयेगा जिसमें आधुनिकता की झलक दिखेगी। आज़ाद ने बताया यह सब परिर्वतन रामलीला को जीवीत रखने के लिए किये जा रहे हैं ताकि मंच पर होने वाली रामलीलाओं का दौर फिर से शुरू हो सके और दर्शक इसमें ज्यादा से ज्यादा आन्नद से भाग ले सकें ।