January 10, 2025

रामलीला कमेटी में आयोजित रामलीला में सरूपनखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटी गयी

Faridabad/Alive News  : रामलीला कमेटी सैक्टर-7 में शिवा कला लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित रामलीला में सरूपनखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटी गयी इस दृश्य में दोनों ही कलाकारो ने अपनी कला का बहुत ही अच्छी तरह से प्रदर्शन कर दर्शको की वाहवाही लूटी। लक्ष्मण ने जब सरूपनखा को धमकी भरे लहजे से कहा कि तू चली जा यहा से नहीं तो तुझे भुगतनी होगी इसकी कीमत पर दर्शकों ने तालिया बजायी और सरूपनखा बने कलाकार ने भी अपने अभिनय में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडी।

वहीं दूसरे दृश्य में जब भरत को पता चलता है कि बड़े भाई श्रीराम वनवास चले गये तो उन्होंने रोते हुए जो संवाद अपने पिता व माता से कहे वह वाकई में सबको रूलाने वाले थे और जब वह श्रीराम के खडाऊ लेकर वापिस लोटे तो तो भी दृश्य काफी गमगीन था जिसे सबने पंसद किया। समाजसेविका प्रतिभा गर्ग ने बताया कि इस रामलीला को बहुत ही पंसद किया जा रहा है खासकर कलाकारो द्वारा किए गए अभिनय को सभी ने पंसद किया जिसका श्रेय निर्देशक राठौर को जाता है जिन्होंने इन कलाकारो में पूरी कला को समाहित कर दिया है।

प्रतिभा गर्ग ने बताया कि कलाकार कैकयी चीना रेनू, राम ऋषि अरोडा, सीता अवन्तिका शर्मा, लक्ष्मण राजकुमार, भरत अंकित, शत्रुधन अनुराग राठौर, केवट आलोक राठौर, रावण नरेन्द्र कुमार, नारद मोनू भटनागर, मंथरा त्रिलोक सिंह, कौशल्या सुमन, सुमित्रा, जनक अंकित, हनुमान उपेन्द्र ङ्क्षसह, मेधनाथ हेमन्त कुमार, कुम्भकरण चन्द्र मोहन, सवरी नेहा, ताडका गुुड्डू ने अपने अपने अभिनय में पूरी तरह से ईमानदारी बरतते हुए दर्शको का मनोरंजन किया और रामलीला में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।