May 5, 2024

यूं मिनटों में बातों को याद कर लेता है आपका मस्तिष्क

Alive News / लंदन 23 : हमारा मस्तिष्क कैसे इतनी पुरानी यादों को तेज़ी से याद कर लेता है, यह जानने की इच्छा हमेशा ही रही है, लेकिन जर्मनी के वैज्ञानिकों के एक दल ने इस रहस्य की खोज कर ली है। इस नवीन अध्ययन से पता चला है कि बहुत पुरानी घटनाओं को याद करने में शामिल तंत्रिका तंत्र हालिया घटनाओं को याद करने वाले तंत्रिका तंत्र से अलग होता है।

जर्मनी की रुर यूनिवर्सिटी बोखम के प्रोफेसर मैगडालेना सौवेज के अनुसार, “पहली बार हम यह बताने में सक्षम हो पाएं हैं कि पुरानी और ताजा स्मृतियों को याद करने के लिए उपयोग होने वाला तंत्रिका तंत्र भिन्नता रखता है।” इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने एक दिन से लेकर एक साल की उम्र तक के चूहों में घटनाओं को याद करने के दौरान मस्तिष्क गतिविधियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया और बताया कि जब हम हालिया घटनाओं को याद करते हैं तो मस्तिष्क का हिप्पोकैंपस भाग सक्रिय हो जाता है। इसमें मौजूद सीए1 और सीए3 क्षेत्र हालिया घटनाओं को याद करने के लिए मस्तिष्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह शोध पत्रिका ‘ईलाइफ’ में प्रकाशित हुआ है।