Faridabad/Alive News : साइबर थाना सैंट्रल ने शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर 7.59 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी सरणाकांता (38) को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-15 फरीदाबाद में रहने निवासी महिला ने शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दो साल से ट्रैडिंग का कर रही थी, 04 जनवरी 2024 को फेसबुक पर शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए एक लिंक देखा। जिसपर क्लिक करने पर उसे ICICI IR TEAM (57) नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, ग्रुप में होने वाली बातचीत और अन्य लोगों द्वारा बताए गये मोटे मुनाफे को देख कर लालच में आ गई और ठगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सहमती जताई।
फिर उसके पास एक लिंक भेजकर IC ORGAN MAX नाम की एप पर अकाउंट खुलवाया गया। जिसके बाद ठगों द्वारा कस्टमर सर्विस से बात करके फंड अकाउंट में ऐड करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने इस एप के माध्यम से 61 लाख रुपये निवेश किए। ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को और अधिक मुनाफे का लालच दिया और लिंक भेज कर दुसरी एप पर अकाउंट खोलने की बात कही। इस प्रकार ठगों द्वारा विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता से 6 करोड 98 लाख रूपये ट्रांसफर करवाए। ऐसे करके ठगों ने शिकायतकर्ता के साथ कुल 7 करोड 59 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।