December 25, 2024

मां की भक्ति में है शक्ति: आर.के. अरोड़ा

यंग स्टार क्लब द्वारा तीसरा विशाल भगवती जागरण संपन्न

Faridabad : संजय गांधी मैमोरियल नगर स्थित बी ब्लॉक में कमला नेहरू पब्लिक स्कूल वाली गली में यंग स्टार क्लब द्वारा तीसरा विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में मुख्यअतिथि युवा समाज सेवी,नगर निगम पार्षद उम्मीदवार आर.के.अरोड़ा ने सर्व प्रथम ज्योत प्रचण्ड कर जागरण का आगाज किया,और अपने सम्बोधन में कहा कि माता के जागरण में महामाई का गुणगान करना किस्मत वालों को मिलता है और मां की भक्ति में शक्ति है इसलिए मनुष्य को कुछ पल मां की पूजा भक्ति में लगाना चाहिए जिससे उसकी सभी परेशानियां तो दूर होगी साथ ही वह पुण्य का भागी भी बन जाएगा। उन्होंने यंग स्टार क्ल्ब के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वह हर वर्ष जागरण करवाकर लोगों में धर्म के प्रति आस्था को और मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं। जोकि नेक काम है। जागरण में वेद व्यास एंड पार्टी के कलाकारों ने सुंदर -सुंदर झांकियों की प्रस्तुति दी। और भजन गायको ने शिक्षाप्रद भजनों से देर रात तक भक्तों को नाचने गाने पर मजबूर किया। तारारानी की कथा उपरांत प्रात: प्रसाद वितरण कर जागरण संपन्न हुआ उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ो भक्तजनों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संस्था के प्रधान राजकुमार गौतम एडवोकेट ने अपने सभी साथियों का आभार जताया जिनकी कड़ी मेहनत से जागरण संपूर्ण हो सका। इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रदीप कुमार बैसला, सोनू, रोबिन सूद, आकाश, आनंद, सागर सहित अनेको सेवादारों का पूरा सहयोग रहा।