January 11, 2025

भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तान द्वारा खदेडने का दावा गलत : सुनील लाम्बा

Palwal/Alive News : पाकिस्तानी नौसेना द्वारा भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तानी क्षेत्र से खदेडने के पाकिस्तान के दावे को गलत बताते हुए भारतीय नौसेना के एडमिरल सुनील लाम्बा ने कहा कि भारतीय नौसेना की कोई भी पनडुब्बी उस क्षेत्र में नहीं है।

पलवल जिला के अमरपुर गांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में भारत द्वारा की गई सर्जीकल स्ट्राईक संबंधी एक प्रश्न पर एडमिरल लाम्बा ने कहा कि उरी की घटना के बाद भारतीय थल सेना ने सीमा पार सर्जीकल स्ट्राईक की।

भारत की थल सेना, जल सेना व वायु सेना सर्जीकल स्ट्राईक करने के लिए सक्षम हैं। सर्जीकल स्ट्राईक कहां व कैसे की जानी है? यह विषय सरकार का है। वन रैंक वन पैंशन के संबंध में किए गए प्रश्न पर एडमिरल ने कहा कि इस संदर्भ में गठित समिति द्वारा एक रिर्पोट रक्षा मंत्रालय को विचार हेतु प्रेषित कर दी गई है।