December 24, 2024

फरीदाबाद के 30 शिक्षाविदों को केन्दीय मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन आज करेंगे सम्मानित

फरीदाबाद (तिलक राज शर्मा) : आज केन्दीय मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन तिगांव रोड़ स्थित शिरडी बाबा टैम्पल सोसायटी में शहर के शिक्षाविदों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम आज शनिवार सांय करीब छ: बजे से शुरू होने जा रहा है। शिरडी बाबा टैम्पल सोसायटी ने फरीदाबाद और पलवल के शिक्षण संस्थानों से करीब 30 शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चुना है जिन्हें आज केन्दीय मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन द्वारा अवार्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में 30 ऑनर किए जाने शिक्षाविदों की सूचि इस प्रकार से है:-List-Of-Awardees-with-Photo-1List-Of-Awardees-with-Photo-2List-Of-Awardees-with-Photo-3List-Of-Awardees-with-Photo-4