December 23, 2024

‘प्रेम रतन धन पायो’ का नया गाना ‘जब तुम चाहो’ रिलीज

Jab-Tum-Chaho-Prem-Ratan-Dhan-Payo-HD-Video-Song-Salman-Khan-Sonam-Kapoor-2015

मुंबई : सलमान खान और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। सलमान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है।

जब तुम चाहो फिल्म के लीड एक्टर-एक्ट्रेस यानी सलमान और सोनम पर फिल्माया गया है।

इस गीत को गाया है दर्शन रावल, पलक मच्छल और मोहम्मद इरफान ने। इस गीत को कंपोज किया है हिमेश रेशमिया ने। और गीत के बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने।

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में तैयार हुई प्रेम रतन धन पायो में स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।