मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने ली वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिये प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक
Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने आज विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से सभी जिलों के उपायुक्तों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चण्डीगढ़ से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से विस्तारपूर्वक बातचीत की।
जिले में इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में उपायुक्त समीरपाल सरो, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगरधीश सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, एसडीएम बड़खल रीगन कुमार, सचिव आरटीए आशुतोष राजन, डीसीपी आस्था मोदी, भूपेन्द्र सिंह व विक्रम कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। डा. राकेश गुप्ता ने पीएनडीटी व एमटीपी एक्ट, पाॅक्सो एक्ट, पुलिस मित्र कक्ष, एसडीएम व आरटीए कार्यालय गतिविधि, बेसहारा पशु प्रबन्धन, ओडीएफ, राजस्व, हैल्प डैस्क, सिट्स, हरपथ, हकदर्शक, एसआरबी, सीएम विण्डो, सुशासन सहयोगी, प्रगति तथा सोशल मीडिया ग्रिवेसिंज ट्रेकर आदि के सम्बन्ध में उपायुक्त सरों के साथ विस्तृत रूप में बातचीत करते हुए जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम तुरन्त समय रहते पूरे होने चाहियें और मुख्यमंत्री के विशेष कार्यक्रम गौशाला निर्माण कार्य आगामी 15 जुलाई तथा शहर ओडीएफ का लक्ष्य आगामी 14 अगस्त तक हर हालत में पूरा कर लिया जाये। इसके अलावा अन्य सभी कार्यक्रम व योजनाओं को जिले में पूरी तत्परता के साथ पूरा किया जाये। उपायुक्त सरो ने उक्त सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जिले में चल रही गतिविधि बारे जानकारी देते हुए उन्हें सभी लम्बित कार्यों को उनके दिशा-निर्देश के फलस्वरूप ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।