January 16, 2025

दो ट्रको की भिड़त में 5 की मौत

Rajasthan/Alive News राजस्थान के सिरोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज अल सुबह आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे चल रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक समेत चार लोगो की मौत हो गई.

थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सिरोही शहर से तीन किलोमीटर दूर अहमदाबाद से जोधपुर जा रहे एक ट्रक को पीछे चल रहे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी

जिससे पीछे चल रहे ट्रक चालक प्रेम सिंह (30), ट्रक में सवार शारदा बेन (50), उसके पुत्र निलेश बागरी (23) और नरेश बागरी (30) की मौत हो गई.