January 23, 2025

तिगांव हाडा क्लब ने आयोजित की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

Faridabad/Alive News : तिगांव हाडा क्लब ने एक वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर अनेक प्रतिभाओं ने अपने स्टंट दिखाए। वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतर्राष्टीय क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने किया।

इस मौके पर चेतन शर्मा ने कहा कि शरीर सौष्ठव व्यक्ति का जीवन में रुचि बढ़ाता है। जो व्यक्ति शरीर के महत्व को समझता है वह जीवन के अन्य बिंदुओं को भी बेहतर तरीके से कर पाता है। उन्होंने वेट लिफ्टिंग करने वाले युवाओं एवं आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने कहा कि आज शरीर सौष्ठव व वेट लिफ्टिंग भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हैं और खेलों को बढ़ावा देने में केंद्र एवं हरियाणा राज्य सरकारें बेहतर योगदान दे रही हैं। उन्होंने युवाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके कंधे पर भारत का भविष्य है। आप इस जिम्मेदारी को पूरे जतन से निभाएंंगे तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

इस प्रतियोगिता में बेंच प्रेस कैटेगरी में अरुणा तंवर, आशीष एवं राजीव क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट में राजीव, अंकित छाबडी एवं प्रीतम कुमार क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। पुशअप्स में सौरभ जीते। वेटफ्लैंक में राजीव, नीरज भाटी एवं हरिंदर क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। फंक्शनल ट्रेनिंग में सौरभ, प्रदीप अधाना एवं राजीव क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। पुलअप्स में सौरभ, प्रिंस चौहान एवं शान क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के बेंचप्रेस वर्ग में अपर्णा एवं सपना क्रमश: पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे।

इस मौके पर रिंकू जोड़ला सरपंच, पप्पू सरपंच, रघुबीर जैलदार, दयाराम हरसाना, हेम अधाना, रणबीर अधाना, बाबू अधाना, भरती, डा मनोज रावत, सुरजीत अधाना, अमन नागर, हरदीप नागर, दीपेश हाडा, नितिन नागर, रामबीर, सुरेश अधाना पूर्व जिला पार्षद, प्रसादी हरसाना, विरेंद्र अधाना आदि प्रमुखता से मौजूद थे।