November 6, 2024

डी.सी.मॉडल स्कूल के नन्हे छात्रों ने मनाया पर्पल-डे

फरीदाबाद : सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल में ‘बटरफ्लाई ब्लॉक’ के नन्हे छात्रों ने पर्पल-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया। पर्पल-डे के अवसर पर स्कूल परिसर को पर्पल कलर के गुब्बारों और झालरों से सजाने के साथ ही पर्पल फलो और फूलों से सजाया गया था।

इस अवसर पर नन्हे छात्र पर्पर कलर के अलग-अलग परिधानों में काफी मनमोहक लग रहे थे। नन्हे छात्रों ने पर्पल-डे के मौके पर अंगूर के चित्रो में रंग भरने के साथ ही क्ले से बेंगन बनाकर इस दिन की खुबसूरती को और बढ़ा दिया।

‘बटरफ्लाई ब्लॉक’ के नन्हे बच्चों ने आध्यात्मिकता एवं कल्पना के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले पर्पल कलर को सेलिब्रेट करते हुए खुब एंजॉय किया।

स्कूल की टीचर्स ने इस मौके पर छात्रों को पर्पल कलर की सब्जियों और फलो से अवगत कराने के साथ ही पर्पल गीत और कविताएं भी सिखाई और पर्पल कलर के महत्व को समझाया।

स्कूल प्रबंधक आस्था गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है और उनके अंदर कॉन्फिडेंस की भावना जागृत होती है, इस लिए स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।