November 23, 2024

जज्बा ग्रुप फ़ूड बैंक ने बेघरों को बांटें खाने के पैकेट

फरीदाबाद : अपनी पॉकेट मनी से रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाने वाले स्टूडेंटों के ग्रुप जज्बा ग्रुप ने ‘जज्बा ग्रुप फूड बैंक’ के नाम से एक फूड बैंक खोला बेघरों को खाने के पैकट बाँटने का काम कर रहे हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन पर व उसके आस-पास रहने वाले गरीब, वृद्ध, बच्चे व बेघर लोग शामिल हैं। इस रविवार को दोपहर 2 से 3 बजे तक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खाने के पैकट व जरुरतमंदों को जर्सी व स्वेटर भी बांटे। संस्था के सदस्य विक्रम वशिष्ट ने बताया कि हमारे ग्रुप में स्कूल से लेकर कॉलेजों तक के स्टूडेंट शामिल हैं।

हम सब अपने घर पर खाना बनवाते हैं और उन्हें पैकेट में पैक करवा रेलवे स्टेशन पर मौजूद बेघरों तक खासतौर पर बच्चों तक पहुचातें हैं। वहीं अन्य सदस्य अजय चौधरी ने बताया की हमारा लक्ष्य है की इन त्यौहारों में कोई गरीब या बेघर भूखे पेट ना रहे। हम 100 व्यक्तियों का पेट नहीं भर सकते मगर एक भूखे का पेट तो भर ही सकते हैं और इस कार्य में हम किसी से किसी रूप का कोई फण्ड इत्यादी नहीं लेते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्पर्श कौशिक, शुभम, देवपाल जावला, आकाश, अजय चौधरी आदि मौजूद थे।