January 13, 2025

गांव जसाना में सरकार की जनहितैषी योजनाओं किया विशेष प्रचार

Faridabad/Alive News : जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि सूचना, लोकसंपर्क, भाषा एवं संस्कति विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की पिछले नौ वर्षों की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक माह का विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया।

इसी श्रृंखला में आज वीरवार को फरीदाबाद ब्लॉक के गाँव जसाना में शत्रुघन नागर ड्रामा पार्टी द्वारा ग्रामवासियों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं बारे नाटकीय रूप में आमजन का मनोरंजन करते हुए जागरूक किया गया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा पिछले नौ वर्षों में किए गए विकास कार्यों व सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जन हितैषी योजनाओं जैसे मेरी फसल मेरा ब्यौरा, ई खरीद पोर्टल, ई-नाम कृषि उपज मंडियां, किसान मित्र योजना, धान के स्थान पर अन्य फसलों जिनमें मक्का, कपास, बाजरा, दाल चना व चारा को प्रोत्साहित करने के लिए फसल विविधीकरण के तहत सात हजार रुपये की सब्सिडी, स्वामित्व योजना, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, चिरायु कार्य, परिवार पहचान पत्र से मिलने वाले लाभ, हर घर नल से जल, चिरायु योजना सहित आमजन को लाभ देने के लिए शुरू की गई सैकड़ों योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृत्व वंदना योजना, महिला हैल्पलाइन नंबर 181, किशोरी शक्ति योजना, कन्या कोष, एसिड अटैक से पीडित महिलाओं का पुर्नवास के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी भी दीजा रही है।

पंचायत उपचुनाव के चलते आचार संहिता वाले गांवों में नहीं होगा प्रचार

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि भजन पार्टियों को निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत उपचुनाव के लिए जिन गांवों में उपचुनाव हैं और आचार संहिता लागू हैं उन गांवों में प्रचार अभियान नहीं चलाया जाएगा।

इस दौरान सभी भजन पार्टियों के सदस्यों को निर्देश दिए कि प्रचार के दौरान आम बोलचाल की भाषा में भजनों व नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। विशेष प्रचार अभियान में पूरन मल भजन पार्टी, बिजेंद्र सिंह सिहोल भजन पार्टी, बिजेंद्र सिंह मित्रोल भजन पार्टी, कुमार पाल भजन पार्टी, हरिकिशन भजन पार्टी और शत्रुघन नागर ड्रामा पार्टी शामिल हैं।