January 23, 2025

ओम चक्र ध्यान साधना शिविर आयोजित

10 Oct. Photo-2

फरीदाबाद : विश्व प्रसिद्ध धयन गुरू अर्चना दीदी की दिव्य उपस्थिति में सैलीब्रेटिग लाईक फाऊंडेशन के तत्वाधान में फरीदाबाद सैक्टर-9 में तीन दिवसीय ओम चक्र ध्यान साधना शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में भारी संख्या में उपस्थित साधको को दीदी ने ओम चक्र ध्यान की विलक्षण विधियों का अभ्यास कराया, जिसमें साधको को अदभुत अनुभूतियां प्राप्त हुई।

यह जानकारी साधक एवं आरडब्ल्यूए सैक्टर-17 के प्रधान मुकेश कौशिक ने दी। दीदी ने चक्रो की रहस्यमयी विद्या पर प्रकाश डालते हुए साधको को ध्यान के अनेक महत्वपूर्ण सूत्र प्रदान किये।

इस ध्यान साधना शिविर में अर्चना दीदी का सानिध्य लाभ प्राप्त करने मुम्बई, सूरत, गोहाटी आसाम, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि से भी साधक विशेष रूप से उपस्थित रहे। मन, शरीर, आत्मा को पवित्र एवं ऊर्जावान करने वाली प्रभावशाली ध्यान विधियों से सभी साधक लाभान्वित हुए।