November 16, 2024

एक्शन ग्रूप ने चंद्रेशेखर आज़ाद पार्क में एक जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया

Faridabad/Alive News : स्वच्छ्ता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज फरीदाबाद एक्शन ग्रूप ने सेक्टर -9 RWA के सौजन्य से इसी सेक्टर के चंद्रेशेखर आज़ाद पार्क में एक जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमें RWA के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | RWA के प्रधान एस.के सरवाल एवं उप प्रधान वी.के चंदीला ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए फरीदाबाद एक्शन ग्रूप के सदस्यों को डबुआ मार्किट को पॉलिथीन मुक्त कराने एवम स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देनें की बात कही साथ ही मौजूद लोगों से एक्शन ग्रूप के इस बेहतरीन प्रयास में अपनी भागीदारी निभाने हेतु आग्रह किया| सभी ने एक्शन ग्रूप के सदस्यों को विश्वास दिलाया के अब पॉलिथीन की थैलियों के पूर्ण बहिष्कार होगा और इसमें वो कोई कसर नहीं छोड़ेगे |

सायं ५ :३० बजे शुरू हुई इस मीटिंग में एक्शन ग्रूप ने लोगों का प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि पॉलिथीन के इस्तेमाल होते हुए दुकानों को चिन्हित करें और इसकी सूचना सफाई दरोगा को दें और ऐसे दुकानदारों पर चालान करवाने में मदद करें | साथ ही हमने बताया है कि प्रशासन का इस शहर को साफ़ करने का इंतज़ार न करके अब लोगों को जिम्मेवारी उठानी होगी की ये शहर साफ़ हो | कुछ प्रशासन से साफ़ करवाना होगा और कुछ हमें स्वयं अपनी आदतें बदलनी होगी |

2

एक्शन ग्रूप के ए.के गौड़ ने बताया कि ये जन जागृति कार्यक्रम के साथ-साथ एनफोर्समेंट ड्राइव भी है अतः इसे ग्राहक , दुकानदा, सब्ज़ी मण्डी एवं रेढ़ी तथा कारखाने सभी गंभीरता से लें | उन्होंने कहा कि जिस किसी को अपने बच्चों की परवाह नहीं, जिस किसी को गाय की मौत की परवाह नहीं, जिस किसी को सीवर ओवरफ्लो की परवाह नहीं अब उन सबके ख़िलाफ़ निश्चित ही कारवाही होगी ही पर पॉलिथीन की थैलियों के बहिष्कार की जिम्मेवारी जनता को खुद उठानी होगी| उन्होंने कहा कि हर आदमी, औरत, युवा और बच्चे को खुद से पूछना चाहिए कि “क्या पॉलिथीन को त्यागने का दम है मुझ में ?”

फरीदाबाद एक्शन ग्रूप के पेट्रन पी बी लाल ने कहा कि बहुत जल्द शहर १००% पॉलिथीन मुक्त होगा और ये तमाम नागरिकों के दृढ़ संकल्प से होगा | एक्शन ग्रूप के संयोजक श्री उज्जल जैन ने इस कार्यक्रम को आसूतरित किया | एन एल मेहता, वी.के कक्कड़, सुधीर मिढ़ा, बी.सी उप्रेती,डॉ. भूषण सिंह तंवर, वरूण शेओकंद आदि मौजूद रहे |