January 13, 2025

जोया अख्तर करेंगी ‘मेड इन हेवन’ नामक सीरीज का निर्माण

Mumbai/Alive News : फिल्मकार जोया अख्तर अपनी वेब सीरीज के काम में पहला कदम रखने के लिए तैयार हैं और उनका कहना है कि इसमें उनके भाई और अभिनेता फरहान अख्तर भी नजर आ सकते हैं। इस सीरीज का निर्माण वह अपने भाई के साथ मिल कर ही कर रही हैं। ‘दिल धड़कने दो’ की निर्देशक ने फिल्मकार रीमा कागती के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी ‘टाइगर बेबी’ की शुरूआत की है जो अमेजन के लिए वास्तविक सीरीज ‘मेड इन हेवन’ का निर्माण करेगी। यह सीरीज वेडिंग प्लानर्स पर आधारित होगी।

जोया ने कहा, ‘‘मैंने और रीमा ने एक कंपनी ‘टाइगर बेबी’ शुरू की है। हम अमेजन के लिए इस शो का सह-निर्माण करेंगे। यह दिल्ली के वेडिंग प्लानर्स पर आधारित है। इसके पहले संस्करण में 10 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। शो के लिए अभी कास्ट तय नहीं की गई है। अभी हम पटकथा पर काम कर रहे हैं। फरहान के इस शो में नजर आने के सवाल पर जोया ने कहा, अभी वह सिर्फ सह-निर्माता हैं। पटकथा पूरी होने पर हम निर्णय लेंगे की वह शो में कोई भूमिका निभा सकते हैं या नहीं।