January 23, 2025

पृथला में युवक की गोली मारकर की हत्या, मृतक के खिलाफ दर्ज है 28 मुकदमें

Faridabad/Alive News : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पृथला में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गोविंदा (35 वर्ष) के तौर पर हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा शुक्रवार की रात को बस अड्डे से घर की तरफ आ रहा तो उसी दौरान किसी अज्ञात ने गोविंदा के सिर में पीछे से गोली मार दी और गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अपराधी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

परिजनों का आरोप है कि गोविंदा की हत्या साजिश के तहत की गई है। गोविंदा के दो बच्चे है। वहीं दूसरी ओर पृथला थाना प्रभारी का कहना है कि गोविंदा पर विभिन्न जघन्य अपराधों में करीब 28 मुकदमें दर्ज थे। लेकिन उसकी हत्या किसने की है यह अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश कर रही है।