December 26, 2024

यूथ रेड क्रॉस यूनिट ने राजकीय महाविद्यालय का कराया सैनिटाईजेशन

Faridabad/Alive News : राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय को सैनिटाइज कराया गया। महाविद्यालय परिसर में सैनिटाईजेशन का कार्य नगर निगम पंचकूला द्वारा किया गया। जिस तरह से कोविड 19 वायरस तेजी से फैल रहा है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और जाने अनजाने में दूसरों को भी संक्रमित कर रहे है।

महाविद्यालय में भी कई स्टाफ इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसका ध्यान रखते हुए यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस यूनिट ने पूरे महाविद्यालय परिसर को सैनेटाइज करवाया तथा मास्क का भी वितरण किया। डॉ. राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस औऱ एनएसएस इकाई कोविड 19 की विपरीत परिस्थितियों में लगातार अपना योगदान दे रही है। सैनिटाईजेशन कार्य में यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस स्वयं सेवक अरुण कुमार, विकी यादव, अवि शर्मा, लकी, ललित, मुदस्सर , शुभम ढीमान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।