February 2, 2025

फरीदाबाद में यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवाओं को सामाजिक और मानवता सेवा के लिए प्रेरित किया गया

Faridabad/Alive News: उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद विक्रम सिंह के निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में 1 फरवरी से 5फरवरी तक मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद के प्रांगण मे चल रहे यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 02 फऱवरी का आरंभ बिजेन्द्र सोरोत सचिव के मार्गदर्शन मे एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी के नेतृत्व मे हुआ।हिमांशु भट्ट प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देकर बताया कि हम किस प्रकार से एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।

सुनील कुमार, प्रतिनिधि फायर सेफ्टी विभाग के द्वारा अग्नि से बचाव के तरीकों के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि से बचने के लिए गीला कंबल आग की जगह पर या जल रहे व्यक्ति पर रख सकते हैं। इसके अलावा आग बुझाने के लिए पानी, रेत और मिट्टी की चूरी का उपयोग किया जा सकता है। अग्निशामक दल के आने तक आप ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करके आप आपदा की तीव्रता को कम कर सकते हैं।

कुमारी पूनम, सीनियर राजयोगा मैडिटेशन अध्यापिका के द्वारा सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवा को क्या क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानवता एवं समाज के लिए उच्चतम मानकों एवं स्तर पर निस्वार्थ सेवा और स्वयं सेवा के लिए युवाओं को तैयार तथा प्रोत्साहित करना चाहिए । समावेशी विकास की दिशा में युवाओं को सशक्त करना जिससे कि वे अग्रणी भूमिका निभा सकें तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सुशासन हेतु अपेक्षित परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकें।

डॉ अंकुर सरन के द्वारा ” युवाओं को सशक्त बनाने के क्या फायदे ” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब युवा सशक्त होते हैं, तो वे आत्मविश्वास और क्षमता महसूस करते हैं। वे सक्रिय योगदानकर्ता और सहयोगी बन जाते हैं, जो अपने आस-पास की दुनिया पर अपने प्रभाव का पता लगाने के लिए उत्साहित होते हैं। अंत में शिविर निदेशक डॉ ऍम पी सिंह के द्वारा उपस्थित सभी प्रवक्ताओं/कॉलेज स्टाफ का धन्यवाद किया एवं सभी को बताया कि यूथ रेडक्रॉस एक ऐसा मंच है जहाँ युवा लोगों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिभा, कौशल, ज्ञान, क्षमता का प्रदर्शन कर सकते है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिकः रक्तदान को बढ़ाना,नेत्र व अंगदान के लिए लोगो को जागरूक करना, बच्चो व युवाओ को मोबाइल की गलत आदत छुड़वाने के लिए जागरूक करना, संक्रामक रोगो की रोकथाम, प्राथमिक चिकित्सा, नैतिक शिक्षा, साइबर अपराधों के बारे में जानकारी , आपदा प्रबन्धन, यातायात के नियमो के अलावा अन्य सामाजिक पहलुओं के जसनकारी देना और जागरूक करना है। उपरोक्त के अतिरिक्त अंत में विभिन्न महाविद्यालयों से भाग लेने वाले युवाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर गुरजीत कौर यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर मानव रचना , अरविंद शर्मा, पवन कुमार, मंदीप चोपड़ा, अशोक कुमार, केशव, रामबरन सहित विभिन्न महाविद्यालयो से आये कॉउंसलर भी मौजूद रहे |