December 25, 2024

डी.ए.वी. कॉलेज में यूथ रैड क्रॉस शिविर का समापन

Alive News/ faridabad,21 March: डी.ए.वी.शताब्दी कॉलेज में यूथ रैड क्रॉस शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता आज कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सहायक सचिव बी.बी.कथूरिया ने शिरकत की। पांच दिवसीय कैम्प मे डी.ए.वी.कालेज के कुल 60 छात्रों को प्रशिक्षण के बाद आज कालेज सलाहकार प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी ने अतिथियों के हाथों प्राथमिक चिकित्सा एवं गृहपरिचर्या प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र बाटा। आज के अध्यक्षीय भाषण में डॉ.सतीश आहूजा ने कालेज के युवाओं का आहवान किया कि वे जीवन में संजीदगी, ईमानदारी और समर्पण भाव से आगे बढें। जीवन में कोई भी मार्ग, कोई भी काम, कोई भी व्यवसाय चुनें, उसमें अपने को पूरी तरह समिर्पत करे। विश्व के विभिन्न समाज एवं देश वहॉ के नागरिकों की एकाग्रता, समर्पण, समाज एवं देश के प्रति अटूट श्रद्वा एवं भक्ति के कारण ही आज विश्व के सिरमौर राष्ट्र बन पाये। विश्व में उन्होंने जापान का उदाहरण दिया जहां लोग महात्मा गौतम बुद्व की उपासना से ज्यादा अपने देश को महत्व देते हैं।

इस मौके पर बी.बी. कथुरिया ने डी.ए.वी. कालेज के यूथ रैड क्रॉस की उपलब्धियों, कैम्पों, कार्यक्रमों एवं छात्रों में अनुशासन की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने कालेज प्राचार्य दारा छात्रों को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस समापन समारोह की शुुरुआत में कैम्प के संयोजक प्रो. दिनेश चन्द्र कुमेड़ी ने अपने सहयोगियों के साथ समारोह के अध्यक्ष डॉं.सतीश आहूजा और मुख्यातिथि बी.बी. कथुरिया का फूल मालाओं से स्वागत किया। कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.डी.पी. वैद ने भी शिविर के छात्रों को जीवन जीने की कला का संदेश दिया। विवेकानन्द विचार मंच के पंकज ने युवा छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के विचारों से ओत-प्रोत किया। आज के इस शिविर में रतन सिंह आजाद, दर्शन भाटिया, प्रो. मुकेश बंसल, डा. बबीता सिंह, डा. ज्योति राणा, डा. सुनीति आहूजा, प्रो. आर.बी. सिंह, डा. अर्चना भाटिया, डॉ. डी.पी. वैद आदि के अतिरिक्त फरीदाबाद विवेकानन्द विचार मंच के कार्यकर्ता- पंकज, सुनील मिश्रा, ब्रजलाल एवं अभिनव ने भी अपना योगदान दिया।