January 23, 2025

तीन सौ रूपये के लिए युवक को उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : मृतक अर्जुन की मां ने कल शाम 8 बजे चावला कॉलोनी में अपने पुत्र के साथ हुए झगड़े के बाद चावला कॉलोनी पुलिस चौकी में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा कल सुबह से घर से गायब है जो अभी तक घर नहीं आया हैं। उसके साथ झगड़ा भी हुआ है। मां की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ ने मुकदमा दर्ज कर अर्जुन तलाश की तलाश शुरू की। जिसके बाद रविवार सुबह आगरा कैनाल में अर्जुन का शव मिला।

परिजनों से शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बीके मोर्चरी में रखवा दिया है और मुकदमें में धारा 302 ऐड की गई है। काबू किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है जिन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या के मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक अर्जुन ढोल बजाने का काम करता था। दिहाड़ी को लेकर अर्जुन और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद आरोपियों ने अर्जुन के सिर पर ईट-पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी थी।