January 24, 2025

डेढ़ साल की बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

Chandigarh/Alive News : सोनीपत स्थित सेक्टर-27 में एक प्रवासी मजदूर ने किराए पर रह रहे व्यक्ति की डेढ़ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी कर दी। बच्ची की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने इस मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार दिलाया। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले प्रवासी मजदूर ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले यूपी के रजनीश ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ गलत काम किया। उसकी बच्ची मंगलवार को गली में खेल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उसे अपने कमरे पर उठा ले गया। वहां पर आरोपी ने बच्ची से दरिंदगी की। वहीं बच्ची की रोने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। बच्ची को अस्पताल में लेकर गए। जिसके बाद पुलिस को बताया गया। पुलिस ने आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिससे निशानदेही के साथ ही अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें।