December 28, 2024

दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-19 पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए 25 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी प्रेम सिंह के अनुसार पलवल के प्रेम नगर में किराए पर रहने वाले श्याम पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसका भाई बिट्टू पांडे हाईवे स्थित प्रकाश ढ़ाबे पर काम करते है। पीड़ित अपने भाई बिट्टू के साथ खाना खाकर अपने कमरे पर जाने के लिए सड़क किनारे खडे हुए थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आई स्विफ्ट डिजायर कार ने बिट्टू को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में बिट्टू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बिट्टू की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।