February 24, 2025

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

Faridabad/Alive News : सेक्टर 16 स्थित नेहरू कॉलेज वके सामने फरीदाबाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाकर और नारेबाजी करके बीजेपी का और प्रधानमंत्री का विरोध किया।

फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला और कार्यकर्ता अभिलाष नागर के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का लक्ष्य हरियाणा में बढ़ रही बेरोजगारी को सत्ताधारी सरकार के सामने लाना था। और प्रधानमंत्री को उनका 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा याद दिलाना था।

युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण राव का कहना है कि युवा कांग्रेस प्रदेश के हर मुद्दे को सरकार के सामने लाएगी और समस्या के उचित समाधान ना हो तबतक जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

युवा कार्यकर्ता अभिलाष नागर ने इस मौके पर कहा कि पिछले आठ साल से मोदी सरकार जनता को मूर्ख बना रही है। सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और अगर इन सब का समाधान नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ और फिर दिल्ली संसद भवन का घेराव करेगी।