February 26, 2025

रजनीकांत की छोटी बेटी ने दर्ज कराई तलाक की याचिका

New Delhi : सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने आज यहां एक पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दर्ज कराई. सौंदर्या और अश्विन राजकुमार ने आपसी मतभेद होने का दावा करते हुए एक पारिवारिक अदालत में आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की.

सौंदर्या के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या होने की खबर सितंबर में आई थी जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की थी कि वह अपने उद्योगपति पति से अलग हो गई हैं और तलाक को लेकर बातचीत जारी है. ग्राफिक डिजाइनर एवं फिल्मकार सौंदर्या ने सितंबर में ट्वीट किया था, ‘मेरे विवाह संबंधी समाचार सही है. हम एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक संबंधी बातचीत जारी है. मैं आप सभी से मेरे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.’

सौंर्दया का अपने पति से कटु संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. सौंर्दया और अश्विन 2010 में एक भव्य शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी में फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत से नामचीन लोग शामिल हुए थे. इस दंपति का एक साल का बेटा भी है. जिसका नाम वेद है.