January 23, 2025

बेमौसम में ज्यादा पसीना आने से हो सकते है बीमार, समय रहते करे इलाज

Health/Alive News : गर्मियों में पसीना आना आम बात है। लकिन हर मौसम में ज्यादा पसीना आना यह आपम बात नहीं है। बहुत ज्यादा पसीना तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें क्योंकि ये कई गंभीर बीमारियों शिकार हो सकते है। बहुत ज्यादा पसीना आना डायबिटीज थायरॉइड स्ट्रेस और नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर जैसी समस्याओं को दर्शाता है जिसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है।

गर्मी में धूप और बारिश में उमस के चलते पसीना आना नॉर्मल बात है, लेकिन अगर आपको बेमौसम भी बहुत ज्यादा पसीना आता है। रात को भी ये समस्या परेशान करती है, तो इसे अनदेखा करने की गलती न करें क्योंकि ये कई सारी गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करती हैं। ज्यादा पसीना आने से गंभीर बीमारियों का शिकर हो सकते है। ज्यादा पसीना निकलना किन बीमारियों के प्रमुख लक्षणों से शामिल है, जिससे समय रहते उसका उपचार किया जा सके।

कौन सी बीमारियों की वजह से आता है बहुत ज्यादा पसीना?

ओवरएक्टिव थायराइड
अगर किसी को थायराइड की प्रॉब्लम होती है, तो इसमें बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। जब कोई व्यक्ति थायराइड ग्लैंड डिसऑर्डर जैसे मेनोपॉज, डायबिटीज या हृदय रोगों से जूझ रहा होता है, तो उस व्यक्ति को ज्यादा पसीना आ सकता है।

डायबिटीज
डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज होने लगता है, जिसके वजह से व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आता है। अगर आपको भी बहुत ज्यादा पसीने की प्रॉब्लम हो रही है, तो एक बार अपना ब्लड शुगर टेस्ट जरूर करवा लें।

स्ट्रेस
अगर आपको ऐसा लगता है कि स्ट्रेस कोई बीमारी नहीं है, तो आपको बता दें कि तनाव आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। साथ ही बहुत ज्यादा तनाव में होने पर भी खूब पसीना निकलता है।

नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर
इन प्रॉब्लम्स के अलावा नसों या नर्वस सिस्टम से जुड़ी कोई बीमारी होने पर भी जरूरत से ज्यादा पसीना आता है, तो अगर आप भी बेमौसम पसीने की समस्या से परेशान हैं, तो एक बार नर्वस सिस्टम की जांच जरूर करवा लें।