Job/Alive News: भारतीय वायुसेना में आज लाखों लग भर्ती होना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग इंडियन नेवी और इंडियन आर्मी में भी जाना चाहते हैं। ऐसे में यह परीक्षाएं आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आयी हैं। अगर आप भी भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। आप यहां से एयरफोर्स में जाने के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन एग्जाम में भाग लेकर बन सकते हैं पायलट
भारतीय वायु सेना में पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 तरीके हैं। इनकी जानकारी निम्नलिखित है। यूपीएससी एनडीए एग्जाम एनडीए भर्ती परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को इंडियन एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच में भर्ती होती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास होना जरूरी है और साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16.5 और अधिकतम आयु 19 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम
यह भर्ती जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए निकाली जाती है। यह भर्ती एनसीसी स्पेशल इंट्री और एएफकैट परीक्षा के माध्यम से में फ्लाईंग ब्रांच में भर्ती होने के लिए निकाली जाती है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा फिजिक्स और मैथमेटिक्स पास होने के साथ ही बीए/ बीएससी/ बीकॉम किया हो या अभ्यर्थी ने बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त की हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
यह भर्ती भी प्रतिवर्ष निकाली जाती है जिसके माध्यम से आप इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हो सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्ट सर्विस कमीशन में एंट्री मिलती है। इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा गणित एवं भौतिकी विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके साथ बीए/ बीएससी/ बीकॉम न्यूनतम 60% अंकों के साथ अथवा बीई/ बीटेक डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन डिग्री या बीई/ बीटेक डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो।