November 14, 2024

नए राशन डिपो के लिए 20 अगस्त तक कर सकते है आवेदन : उपायुक्त

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा, चण्डीगढ द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से नए राशन डिपू के आवेदन लेने हेतु तिथि 20 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए विभाग ने सरल पोर्टल पर सूची जारी कर दी है। इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिये जाएगें। इसमें से 23 डिपो शहरी व 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के है। नए राशन डिपो के लिए महिलाऐं अब 20 अगस्त 2024 सांय 5 बजे तक सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी नियमानुसार राशन डिपो लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन सरल पोर्टल पर 20 अगस्त 2024 तक करना होगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, परिवार पहचान पत्र रखने वाला तथा कम्प्यूटर का मूल ज्ञान रखने वाला, जो 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक आयु का ना हो, जो उस परिक्षेत्र का निवासी हो, जिसके लिए उचित मूल्य की दुकान के लिए अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करता है। जिला में सभी गांव व वार्डों की आरक्षित सीटों के सूचना आनलाईन सरल पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है।

उपरोक्त बारे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक फरीदाबाद कार्यालय के दूरभाष नं 0129-2288245 पर संपर्क कर सकते हैं।