December 24, 2024

डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के लिए एमडीयू में 8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Chandigarh/Alive News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन ने सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में यूजी पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के 8 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक नसीब सिंह गिल ने बताया कि 17 जनवरी फरवरी 2023 में यूजी पाठ्यक्रमों बीए बीकॉम प्रथम वर्ष के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तीसरे वर्ष के पांचवें व छठे सेमेस्टर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, इकोनॉमिक्स, इतिहास व पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम वर्ष के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर एमएससी गणित के प्रथम वर्ष के पहले दूसरे तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर एमकॉम के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बिना विलंब शुल्क 8 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।

इसके बाद 1000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी, 2000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 28 फरवरी तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं 28 फरवरी के बाद 3000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च 4000 रूपये शुल्क के साथ 20 मार्च को, 5000 रूपये विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।