November 15, 2024

योग से खुद को ही नहीं दूसरों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है : चेयरमैन

Kurukshetra/Alive News : नेहरू युवा केन्द्र कुरुक्षेत्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सफल कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनेहड़ी की अध्यक्षता में गांव दुनिया माजरा में किया गया कार्यक्रम में ब्लाक समिति मैम्बर, सरपंच गांव रोहटी, झांसा, दुनिया माजरा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में चेयरमैन ने युवाओं को नशे जैसी आदतों को छोड़कर प्रतिदिन योग पर ध्यान दें। जिससे हम खुद तो स्वस्थ रह ही सकते लेकिन दूसरों को भी योगा करके स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. र्यक्रम में शहीद भगतसिंह युवा क्लब के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया योग प्रशिक्षिक जयकुमार ने योगाशन करवाकर योग के गुणों से अवगत करवाया इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की लेखाकार मैडम कांटा बत्तान ने युवाओं को समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने के लिए सकारात्मक सोच और सदभावना की जानकारी ग्रामीणों को जरूर दें।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक भावना गांधी, अंकुश शर्मा, विजय शर्मा, राहुल धीमान, विजेता सैनी, साहिल, रवि प्रकाश, क्लब अध्यक्ष सुनीता रानी, दिनेश कुमार व पंच मौजूद रहे।